देश के कई राज्यों में इस समय बाढ़ का पानी कोहराम मचाए हुए है. महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात और केरल में कई शहर पानी में डूब गए हैं. लाखों की आबादी बाढ़ में फंसी हुई है. सेना नौसेना, एनडीआरएफ के जवान दिन रात लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. सेना, नौसेना और एनडीआरएफ के जवान अपनी जान पर खेलकर लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें देखिए.
Floods in many states have created havoc. From Gujarat to Kerala to Bihar to Madhya Pradesh, people are reeling with floods. The team of NDRF, army have started the rescue operation. In this video, watch how NDRF and army jawans are putting their lives to risk to save others. Watch video.