महाराष्ट्र की सरकार पर दिल्ली से मुंबई तक हलचल है. सबकी नजर कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले और MLA बाजार के खरीदारों पर है. हर पार्टी अपने विधायकों को इस बाजार से बचाने में जुटी है. विधायक बचाओ अभियान के तहत पहले एनसीपी ने अपने विधायकों को रेनेसां होटल से हयात में शिफ्ट किया. अब शिवसेना ने भी यही दांव खेला और पार्टी ने अपने सभी विधायकों को ललित होटल से लेमन ट्री में पहुंचा दिया है. खौफ हॉर्स ट्रेडिंग का है, विधायकों के खरीद-फरोख्त का है.