मुंबई की जनता को अभी प्याज रुला ही रहा है कि अब उन्हें दूध के लिए भी अधिक दाम देने होंगे. महानंदा डेयरी ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में दूध के दामों में एक रुपए का इजाफा किया है. नया रेट लागू होने के बाद अब गाय का दूध 26 रुपए लीटर हो गया है. टोंड 25 रुपए और डबल टोंड 24 रुपए लीटर.