महाराष्ट्र में सियासी महाभारत जारी है. देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद के शपथ ग्रहण के खिलाफ, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का दूसरा दिन है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सोमवार को पार्लियामेंटरी स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई. कांग्रेस के तमाम अहम नेता इस बैठक में शामिल हुए. देखें वीडियो.
With no end to the drama in Maharashtra, the Supreme Court will resume hearing on a petition filed by NCP-Shiv Sena-Congress against the decision taken by Maharashtra Governor BS Koshyari. Meanwhile, a meeting held at 10 Janpath, the official residence of Congress interim president Sonia Gandhi. Top party leaders were present at the party meeting. Watch video.