पत्रकारों पर हमले थमने का मान नहीं ले रहे हैं. यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में पत्रकार की हत्या करने की वारदात सामने आई है. पत्रकारिता करने वाले संदीप कोठारी की नागपुर के बूटीबोरी में जलाकर हत्या कर दी गई है. कोठारी का बीते शुक्रवार को अपहरण हो गया था.
maharashtra mp journalist sandeep kothari burnt to death