देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. मुंबई और पुणे के 5-5 सदस्यों वाली केंद्रीय टीम आज मुंबई का दौरा कर रही है. टीम कोलिवाडा और धारावी का भी दौरा करेगी. टीम के साथ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी होंगे. देखें आज सुबह.