देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर ऐसी वारदात हुई जिसने देश को झकझोर दिया. वारदात 16 अप्रैल की है लेकिन सोमवार को जो वीडियो आई उससे हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र सरकार पर विपक्षी दलों ने हमला करना शुरू कर दिया. साधु-संतों की भी नाराजगी बढ़ गई है. संतों ने यहां तक कह दिया है कि महाराष्ट्र में रावण राज चल रहा है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी पालघर में हुई घटना से नाराज हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- यह कोई हिंदु-मुस्लिम का मामला नहीं है. ये गलत पहचान की वजह से उलझन में हुई घटना है. इसलिए लोग इसे सांप्रदायिक रंग ना दें. दो पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया जा चुका है.