अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद, देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया. हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था, अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान भी किया.