कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को लगता है कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसीलिए पार्टियां अपने विधायकों को महफूज रखे हुए हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने दो-दो नेताओं को अपने विधायकों की रखवाली में तैनात किए हुए हैं. देखें वीडियो.
The high voltage political drama in Maharashtra has not yet ended. Fearing poaching of MLAs by the Bharatiya Janata Party (BJP), the Shiv Sena-NCP-Congress has deployed their leaders to guard the MLAs. Watch video for more details.