scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में कुर्सी की खींचतान, सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़

महाराष्ट्र में कुर्सी की खींचतान, सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़

महाराष्ट्र में सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा. अब तो याद रखना भी मुश्किल हो गया है कि कौन सत्ता के खेल में सबसे आगे है और कौन कुर्सी से दूर. कौन सी पार्टी सरकार बना रही है और कौन-कौन उस सरकार के बाराती हैं. महाराष्ट्र में कुर्सी की ऐसी छीनाझपटी मची है कि जो लोग अभी तक राजनीति को बोरियत की चीज मानते थे वो भी दूर बैठ कर इस तमाशे का भरपूर मजा ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो memes की बाढ़ आ गई है. इस वीडियो में देखें महाराष्ट्र की सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे मीमस.

From past few days, the country is witnessing the high political drama in Maharashtra. New twists and turns in Maharashtra politics have triggered memes and jokes on social media. Here are few memes which are surfacing on social media. Watch video.

Advertisement
Advertisement