महाराष्ट्र में इस वक्त सरकार को लेकर बडे फैसलों की घडी आ गई है. शिवसेना को सरकार बनाने का न्यौता मिला तो पार्टी एक्शन में आ गई, शिवसेना कोटे से केंद्र मे मंत्री इस्तीफा देंगे. एनसीपी ने समर्थन के लिए पहले ही एनड़ीए से हटने का शिवसेना को इशारा किया था और आज शिवसेना ने उस रास्ते पर कदम बढा दिए. मीटिगों का दौर जारी है, आज तीन बैठक हैं. थोडी देर में रिसोर्ट में शिवसेना विधायकों की बैठक, दस बजे एनसीपी की बैठक और दिल्ली में कांग्रेस के नेता मिलेगें. देखें वीडियो.