महाराष्ट्र में सरकार को लेकर दिल्ली से मुंबई तक हलचल जारी है. शिवसेना सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका नहीं देगी तो उधर एनसीपी की बैठक खत्म हो गई है और तय हुआ कि कांग्रेस के साथ मिलकर कमेटी बनेगी. दोनों दल आज से ही मंथन करेंगे और फिर शिवसेना से बात होगी यानि मामला लंबा चलेगा. पवार ने आज सुबह साफ कर दिया कि वो हड़बड़ी में कतई नहीं हैं. देखें ये खास शो.