महाराष्ट्र में अकोला महानगर पालिका के दफ्तर के बारह लोगों ने पांच सांप छोडकर अपना विरोध जाहिर किया. महाराष्ट्र में नेताओं की शह पर स्थानिय लोगों ने यह तरीका अपनाया. यह विरोध प्रदर्शन पालिका द्वारा सफाई का काम सही तरीक से न होने के चलते किया गया. अपने गुस्से के लिए जानी जाने वाली शिवसेना की वि़द्यार्थी इकाई ने आम लोगों के साथ मिल कर इस खतरनाक विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया. पुलिस भी प्रदर्शन के इस तरीके से अंजान थी, इसलिए जब उसने प्रदर्शन में सांपो को देखा, तो पुलिस की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई.