महाराष्ट्र में सरकार बदल गई है और अब राज्य में ठाकरे राज की शुरुआत हो रही है. उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, इस बीच संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से देश में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है, आज उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने हैं और इसका मतलब है कि देश में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है. संजय राउत ने कहा कि अजित पवार को गठबंधन में ठीक स्थान मिलेगा, वो बहुत बड़ा काम करके आए हैं.