scorecardresearch
 
Advertisement

अजित पवार को ढाई साल CM पद का ऑफर, ऐसी खबरें सुनी: संजय राउत

अजित पवार को ढाई साल CM पद का ऑफर, ऐसी खबरें सुनी: संजय राउत

महाराष्ट्र की सियासी महाभारत पर जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ तमाम नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा है कि उन्होंने सुना है कि बीजेपी ने अजित पवार को 20 मंत्रालय और ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का ऑफर किया था. हालांकि संजय राउत ने यह भी कहा कि इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में उन्हें मालूम नहीं. देखें उनका पूरा बयान.

As the Maha political drama continues, Shiv Sena leader Sanjay Raut said that he heard Ajit Pawar was offered 20 ministerial profiles and Chief Minister post for 2 and a half year. The statement came just ahead Supreme Court hearing was on a petition filed by NCP-Congress and Shiv Sena against the decision taken by Maharashtra Governor BS Koshyari. Watch video.

Advertisement
Advertisement