शिवसेना ने आखिरकार सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. केंद्र सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. वह सोमवार को केंद्र सरकार से इस्तीफा देंगे. अरविंद सावंत का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर एक फॉर्मूला तय हुआ था. लेकिन अब इस फॉर्मूले को मना किया जा रहा है. शिवसेवा हमेशा सच के साथ खड़ी होती है. ऐसे में इस गलत माहौल में दिल्ली सरकार के साथ क्यों रहना? इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
As the Shiv Sena looks to form the government in Maharashtra with the support of NCP and the Congress, Lok Sabha MP of Shiv Sena and union minister Arvind Sawant will resign from the Narendra Modi government. Watch the video for more detailed information.