महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 12 दिन बीत चुके हैं, राज्य में विधानसभा के कार्यकाल को खत्म होने में भी महज़ तीन दिन बचे हैं, मगर अबतक ये मालूम नहीं चल सका है कि महाराष्ट्र में कौन किसके साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहा है, सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी आमने सामने हैं और मुलाकातों का दौर जारी है.
The BJP-Shiv Sena alliance had emerged as a clear winner in Maharashtra Assembly Election Results 2019, which were declared on October 24. But even after almost two weeks, the two parties have failed to hash out their differences over the CM post and power share formula to form a government.