महाराष्ट्र में तमाम सियासी उठापटक के बीच शिवसेना और बीजेपी के बीच समझौता हो गया है. इसके साथ ही फड़नवीस सरकार पर संकट के बादल भी छंट गए हैं. समझौतके के मुताबिक, शिवसेना को 10 मंत्री पद मिलेंगे. नए मंत्री बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे.
maharashtra: shivsena BJP deal set for fadnavis government