scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र: 30 साल की दोस्ती-3 हफ्ते में खत्म, अलग हुए शिवसेना-बीजेपी

महाराष्ट्र: 30 साल की दोस्ती-3 हफ्ते में खत्म, अलग हुए शिवसेना-बीजेपी

शिवसेना और बीजेपी की 30 साल पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन सीएम के मुद्दे पर आपसी सहमति ना बनने के कारण टूट गया. बता दें, 1989 में बीजेपी और शिवसेना की दोस्ती की नींव पड़ी थी. कई बार ऐसे मौके आए जब दोस्ती पर खतरा मंडराया, मगर हर बार दोस्ती की जीत हुई.  लेकिन इस बार लगता है गोदावरी का पानी कुछ ज्यादा ही बह गया. देखें ये रिपोर्ट.

Shiv Sena and BJP parted ways three weeks after the Maharashtra assembly election results. The power struggle over CM post in Maharashtra escalated and coalition between Shiv Sena and BJP ended. In the past 30 years, both the parties face hard times but managed to political bond. Here is a look at the political journey of both the parties as the coalition partner.

Advertisement
Advertisement