मौसम के बदलते मिजाज के साथ महाराष्ट्र में सियासी बयार बदल गई है. दोस्त-दोस्त ना रहा और सियासी दुश्मन के साथ करार की बात हो रही है. शिवसेना को सरकार बनाने का न्यौता मिला तो पार्टी एक्शन मे आ गई. महाराष्ट्र में इस वक्त बैठकों का दौर जारी है. सरकार बनाने का दम भरने वाली शिवसेना की बड़ी बैठक हो रही है. एनसीपी ने समर्थन के लिए पहले ही एनडीए से हटने का शिवसेना को इशारा किया था और आज शिवसेना ने उस रास्ते पर कदम बढ़ा दिए. एनसीपी और कांग्रेस भी बैठक-बैठक खेल रही है. मुंबई से लेकर जयपुर और दिल्ली तक रस्साकसी जारी है. देखें ये रिपोर्ट.
Maharashtra power struggle seeing Shiv Sena break alliance with BJP today, heavy industries minister Arvind Sawant quit Narendra Modi ministry. Shiv Sena, BJP and NCP are holding meeting to form government in Maharashtra. Here are all the latest updates.