महाराष्ट्र की राजनीति में नया इतिहास रचा गया है. एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण की है. उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क को सजाया गया. जिस मंच से उद्धव ठाकरे ने शपथ ली, उस मंच को बॉलीवुड के सेट डिजाइनर ने बनाया. शपथग्रहण के बाद लोगों ने मंच पर चढ़कर ली सेल्फी. देखें वीडियो.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray on Thursday took an oath as Maharashtra CM. Uddhav Thackeray took oath at Shivaji Park in Mumbai. The stage was designed by Bollywood set designer. After the oath taking ceremony, people climbed up the stage and took selfies. Watch video.