महाराष्ट्र में सियासी दांव बदल चुका है. महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार अपने शपथ ग्रहण के महज 80 घंटे के बाद ही गिर गई. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में शपथ लेने को तैयार हैं. इस वीडियो में देखें शिवसेना कैसे मना रही है सरकार बनने का जश्न.
The BJP government in Maharashtra fell after 80 hours of formation. CM Devendra Fadnavis resigned as Maharashtra CM on Tuesday. Shiv Sena chief Uddhav Thackeray is set to be the next Chief Minister of Maharashtra. Shiv Sena celebrated the formation of government in Maharashtra.