scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट, नंबर के साथ उद्धव ठाकरे रहे बेस्ट

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट, नंबर के साथ उद्धव ठाकरे रहे बेस्ट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट भी पास कर लिया है. बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े. विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे. इससे पहले सदन में बीजेपी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया और वॉक आउट कर गए. यहां देखें पूरी प्रक्रिया.

Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray wins floor test by 169 votes amid BJP MLAs boycott. 24 more than majority mark. Floor test was done by counting each vote. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement