राजस्थान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी महाराष्ट्र में कोरोनिल की बिक्री पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. अनिल देशमुख ने ट्वीट में कहा है कि जयपुर का नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ये जांच करेगा कि दवा का क्लीनिक ट्रायल हुआ भी या नहीं. लेकिन महाराष्ट्र इस अवैध दवा की बिक्री की मंजूरी नहीं देगा.
Amid the ongoing controversy over Ramdev's company Patanjali Ayurveda introducing "cure" for coronavirus infection, Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh has warned the yoga guru, saying the state will not allow the sale of spurious medicines.