पैसे को तीन गुना बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अशोक जाडेजा का शुक्रवार को गांधीनगर में नारको टेस्ट किया गया. अशोक ने अपने 18 एजेंटो के जरिये से देश के करीब दर्जन भर राज्यों में नेटवर्क फैला रखा था. पुलिस ने पहले ही कहा था कि इस मामले में अशोक का नारको टेस्ट कराया जाएगा.