scorecardresearch
 
Advertisement

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस और बीजेपी ने ऐसे किया याद

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस और बीजेपी ने ऐसे किया याद

आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. इस मौके पर देशभर में उन्हें याद कर नमन किया गया. राजघाट पर प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. संसद में भी गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए गए. बीजेपी ने दिल्ली और देश के दूसरे शहरों में गांधी संकल्प यात्रा निकाली और स्वच्छता अभियान पर भी जोर दिया गया. दिल्ली कांग्रेस दफ्तर से राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओँ और समर्थकों ने बड़ा जुलूस निकाला. राजघाट पहुंचकर ये जुलूस सभा में तब्दील हो गया, यहीं पर सोनिया गांधी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई. देखें वीडियो.

Leaders across political parties paid tributes to Mahatma Gandhi on his 150th anniversary hailing him as a national leader and stressed on the need to follow his legacy. Congress celebrated the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi by taking out a padyatra from the Congress Delhi unit office to the Rajghat memorial in which party president Sonia Gandhi and other senior leaders participated. BJP stalwarts also remembered Mahatma Gandhi and pitched for Swachh Bharat by taking out padyatra. Watch this video.

Advertisement
Advertisement