71वीं पुण्यतिथि पर देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा है. देखिए 30 जनवरी, 1948 को कैसे हुई थी बापू की हत्या? आजाद भारत का 161वां दिन. देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ अब दिल्ली भी दंगाईयों की चपेट में आ चुकी थी. आजादी और बंटवारा एक साथ आया और इसके लिए इन तीनों की नजर में सबसे ज्यादा गांधी जी जिम्मेदार थे. नाथूराम गोडसे ज्यादा ही गुस्से में था. देखिए बापू की हत्या का पूरा खुलासा