scorecardresearch
 
Advertisement

बापू@150: प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाली गांधी संदेश यात्रा

बापू@150: प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाली गांधी संदेश यात्रा

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी संदेश यात्रा निकाली जारही है. इसकी अगुआई पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कर रही हैं. प्रियंका गांधी की पदयात्रा को लखनऊ प्रशासन ने अनुमति दे दी है. प्रशासन ने बिना ढोल नगाड़े और लाउडस्पीकर के पदयात्रा की इजाजत दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करते रहेंगे. देखें वीडियो.

Congress leader Priyanka Gandhi is carrying out the Gandhi Sandesh Yatra in Lucknow and will walk for about about 2.5 kms. Priyanka Gandhi will walk from Shahid Smarak to Hazratganj GPO. This Gandhi Sandesh Yatra is carrying out on the occasion of 150th Gandhi Jayanti. Watch video.

Advertisement
Advertisement