हाथी ने आखिरी सफर तक साथ निभाया अपने महावत का. पीठ पर बैठे महावत की करंट लगने से मौत हो चुकी थी, लेकिन क्या मजाल कि कोई हाथी से उसके महावत को अलग कर दे. घटना सूरत की है. महावत के एक साथी और वन विभाग की मदद से महावत का शव उतारा गया.