scorecardresearch
 
Advertisement

सुषमा स्वराज के निधन पर बोले महेंद्र नाथ- महिलाओं के लिए थीं रोल मॉडल

सुषमा स्वराज के निधन पर बोले महेंद्र नाथ- महिलाओं के लिए थीं रोल मॉडल

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया जहां उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज के निधन से बीजेपी समेत पूरे देश में शोक की लहर है. ऐसे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शोक व्यक्त किया.

Senior BJP leader and Former External Affairs Minister Sushma Swaraj, 67, passed away at AIIMS on Tuesday night after suffering a heart attack in the evening. Union Minister and Bharatiya Janata Party(BJP) leader Mahendra Nath Pandey condoled the sudden demise of former External Affairs Minister Sushma Swaraj. Watch Mahendra Nath Pandey statement.

Advertisement
Advertisement