कमाल, धमाल और पिछले एक साल में कई बवाल के बीच महेंद्र सिंह क्रिकेट करियर के एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां कई मुश्किल सवाल मुंह बाए उनके सामने खड़े हैं.बतौर कप्तान और क्रिकेटर बेशक ये जन्मदिन उनके लिए यादगार नहीं बन सकता लेकिन पिता धोनी के लिए ये जन्मदिन सबसे खास रहा.