आज से सीबीआई मुंबई में सुशांत केस की जांच शुरू करने वाली है. इस बुलेटिन में हम इस केस के हर पहलू की पड़ताल करेंगे. सीबीआई का एक और दल आज मुंबई पहुंचने वाला है. सीबीआई ने इस केस में पांच सदस्यों वाली एसआईटी बनाई है जिसकी अगुवाई एसपी नुपूर प्रसाद कर रही हैं वो सुशांत केस की जांच करने वाले मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी से मिलकर सारे दस्तावेज लेगी. सीबीआई टीम सुशांत के कमरे में जाकर उस दिन की वारदात को रीक्रिएट भी करेगी. इसके बारे में हर खबर हम आपको देंगे लेकिन पहले बात उस व्हाट्सएप चैट की जिससे इस केस में नया ट्विस्ट आ गया है. क्या है वो ट्विस्ट, जानने के लिए देखिए पूरी रिपोर्ट.