भांजे की गिरेबान से शुरू हुई रेल की घूस एक्सप्रेस की जांच अब मामा के दरवाजे तक पहुंच गई है. सूत्रों की खबर है कि सीबीआई अब रेल मंत्री पवन बंसल से पूछताछ की तैयारी में है और मेल टुडे ने जो खुलासे किए हैं, उसके मुताबिक इस घूस के खेल से बंसल के तार साफ-साफ जुड़े लगते हैं.