देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा, शौक और अंदाज खांटी देशी है. स्कॉर्पियों से उनका खास लगाव है. इसकी बानगी कई बार दिख भी गई है. ऐसे में, इस बात की पूरी गुंजाईश है कि अब विदेशी लिमोजीन की जगह देशी स्कॉर्पियो होगी पीएम की सवारी.