scorecardresearch
 
Advertisement

Video: पुणे में बारिश के कहर से, मौत की लहरों ने ली 11 की जान

Video: पुणे में बारिश के कहर से, मौत की लहरों ने ली 11 की जान

पुणे में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि मौत की लहरें उफान मारने लगी हैं. सैलाब से 11 लोगों की मौत हो गई है, पास के बांध में टूट के बाद शहर पर खतरा मंडरा रहा है. घरों में पानी घुस गया है और शहर के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. हालत ये हैं कि रोड पर कई फीट पानी बह रहा है लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. देखें वीडियो.

Heavy rains and flood disrupt normal life in Pune district. 11 people have died due to the floods. Pune District Collector Naval Kishore Ram has declared holiday today in all schools and colleges of Pune city, Mahrarashtra. Watch video.

Advertisement
Advertisement