राजस्थान के सिरोही में निकाय चुनाव में मिली जीत को लेकर कांग्रेस नेता ने जमकर जश्न मनाया. कांग्रेस नेता महेंद्र भाई ने सभापति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. इस दौरान डीजे पर तेज आवाज में बॉलीवुड फिल्म ‘डॉन’ का गाना ‘अरे दीवानों मुझे पहचानों मैं हूं कौन...’ बजाया गया. जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हवा में जमकर नोट उड़ाए. बता दें कि निकाय चुनाव में सिरोही नगर परिषद क्षेत्र की 35 सीटों में से 22 पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार किया. वीडियो देखें.