खबर देखते सब हैं, पर खबर पहुंचाने वालों की बात कुछ और है? क्या आपकी आवाज़ और हौसला है बुलंद ? क्या आपमें है एक न्यूज़ एंकर? तो हिस्सा लीजिए न्यूज़ एंकर में.देश का पहला मंच जहाँ आपको अपने अंदर के न्यूज़ एंकर को दुनिया के सामने लाने का मौका मिल रहा है. आप भी हिस्सा लीजिए और रखिये न्यूज़ की दुनिया में अपना पहला कदम.जुड़िये हमारे साथ इस अनोखे सफ़र में जिसका नाम है मैं भी एंकर. आज तक चुनाव स्टूडियोज़ का एक हिस्सा जहाँ हम 7 राज्यों और 29 शहरों के दर्शकों से उनके विचार जान रहे हैं.