मुंबई में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटकोपर इलाके में केमिकल्स से भरा एक टैंकर पलट गया. इसकी वजह से ट्रैफ़िक जाम हो गया. टैंकर में ख़तरनाक केमिकल्स भरे थे. ये केमिकल्स पेन्ट बनाने के काम आते हैं औऱ इनमें तेज़ी से आग लग जाती है.