मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी का कत्ल करने वाला आरोपी मेजर निखिल हांडा अब पुलिस की गिरफ्त में है, मेजर पुलिस को जो बता रहा है पुलिस उस हिसाबसे जांच कर रही है, आपकी स्क्रीन पर तीन तस्वीरे हैं, पहली तस्वीर में पुलिस झाड़ियों में सबूत खोज रही है, दूसरी तस्वीर मेजर हांडा कीहै जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, और तीसरी तस्वीर कत्ल की पूरी कहानी कहती है...पुलिस की गिरफ्त में आए निखिल हांडा से हमारे संवदादाता ने बात करने की कोशिश की.