शहादत शौर्य है. शहादत गर्व है, लेकिन हर शहादत अपने पीछे बड़ी कीमत छोड़ जाती है. देहरादून के मेजर विभूति ढौंढियाल ने देश पर जिंदगी कुर्बान कर दी. लेकिन उनके ना होने का मतलब वो परिवार ही जानता होगा जिनकी आंखों के वो चिराग थे. मेजर ढौंढियाल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके आंसू झड़ने लगेंगे. ये सफर इतना छोटा और यूं अचानक खत्म हो जाने वाला साबित होगा ये मेजर विभूति ढौंडियाल को कहां मालूम था. मालूम होता तो जिंदगी का ताना-बाना यूं ना बुनते कि बीच सफर में ही अलविदा कहने की नौबत आ जाए. देखें वीडियो.
Martyrdom is bravery. Martyrdom is proud, but every martyrdom leaves behind the big price. Majore Vibhuti Dhondiyal of Dehradun sacrificed life on the country. But their absence meant that the family would only know who their eyes were in the lamp. A video of Major Dhondiyal has come out that will see your tears start flipping. This journey is so small and it will prove to be a sudden ending where he knew the Major Vibhuti Dhondiyal. If you were to know, you would not be able to say goodbye to life in the middle of the journey. Watch video.