रक्षाबंधन के मौके पर मुंह मीठा कराएं जरूर, लेकिन सोच समझकर. वो मिठाई, जिसे बड़े प्यार से भाई या बहन के मुंह में डाला जाता है, कहीं वो नकली मावे और मिलावटी दूध से तो नहीं बना. कहीं उसमें जहरीले केमिकल तो नहीं मिलाए गए हैं. एहतियात जायज है, क्योंकि हर जगह मिलावटखोरों का बोलबाला है.