scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-US-जापान का संयुक्त युद्धाभ्यास तोड़ेगा चीन की दादागीरी

भारत-US-जापान का संयुक्त युद्धाभ्यास तोड़ेगा चीन की दादागीरी

जमीन पर हिंदुस्तान से सटी हर सीमा पर चीन लंबे अरसे से अड़ंगेबाजी कर रहा है. हाल ही में भूटान के डोकालाम इलाके में जबरन कब्जे को लेकर चीनी सैनिकों की भारत के साथ तनातनी सुर्खियों में है. ऐसे माहौल में हिंद महासागर में हो रही मालाबार एक्सरसाइज पर चीन के साथ पूरी दुनिया की निगाहें जमी हैं.हिंदमहासागर में होने वाली ये एक्सरसाइज वैसे तो काफी पुरानी है, लेकिन मौजूदा दौर में हिंद महासागर में चीन की दादागीरी के चलते ये एक्सरसाइज काफी अहम हो गई है. माना जा रहा है कि ये एक्सरसाइज चीन की विस्तारवादी नीति को बड़ा पैगाम है.

Advertisement
Advertisement