भाजपा नेता वरुण गांधी ने पीलीभीत में नफरत की जो चिंगारी भड़काई और उसके बाद सड़कों पर सरेंडर का जो ड्रामा किया वो वरुण की जान पर भारी पड़ जाता, क्योंकि नफरत के इस आग में रोटी सेंकने को तैयार बैठा था अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील.