हिंदुस्तान का शुमार दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में होता है. कुल्लू का मलाणा गांव डेमोक्रेटिक विलेज माना जाता है. गांव की अपनी एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. यहां गांव के तमाम झगड़ों का फैसला स्थानीय देवता करते हैं.