मालेगांव ब्लास्ट केस 2008 में मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के टिकट से भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को टक्कर दे रही हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदुत्व का नारा बुलंद करते हुए वीएचपी के रास्ते आरएसएस का अपना सफर तय किया. लेकिन रास्ते में उस पर आतंकवाद का इल्जाम लगा और वह इल्जाम भगवा आतंकवाद की टैग लाइन बना. तो क्या है साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की सत्यकथा? जानने के लिए वीडियो देखें.
Malegaon blast case accussed Sadhvi Pragya Thakur has been contesting from Bhopal Parliamentary Constituency on BJP ticket. she is fighting against the Congress candidate Digvijay Singh here. Sadhvi Pragya Thakur strengthened the Hindutva slogan, through the way of VHP, the RSS has made its own journey. So what is the story of Sadhvi Pragya Singh Thakur? Watch the video.