जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि दिल्ली सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनवाना चाहती थी. अगर मैं ऐसा करता तो ये बेईमानी होती. इस बयान पर बवाल मचते ही मलिक ने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. उन्होंने ऐसी कोई बात ही नहीं की थी. इस मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देविंदर राना ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. केंद्र सरकार को इस मामले में अपना रुख साफ करना चाहिए. केंद्र सरकार सज्जाद को मुख्यमंत्री क्यों बनवाना चाहती थी, जिनके पास जरूरी नंबर ही नहीं है. देखें पूरा वीडियो...
Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik says the Modi government wanted him to instal Sajad Lone as the state chief minister, right before he dissolved the assembly last week. Malik remarks counter the perception that he acted at the behest of the Modi government but the NC and PDP wants to Delhi clear the stand on issue. There was no immediate reaction from the Centre or the BJP to the claim made by Malik, who said history would have remembered him as a dishonest man if he had asked Lone to form the government.