संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस दल के मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए सरकार पर जमकर हमले बोले. खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सरकार के दावों पर सवाल उठाए और तीखे तंज कसे. उन्होंने कहा, 'बोलने में तेज हैं आप, भाषण में बहुत अच्छे. लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता.'सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की क्रेडिट लेने की जरुरत नहीं है. सिर्फ आप नहीं पूरा देश आर्मी के साथ है. वहीं नोटबंदी पर कहा कि 125 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री को कम से कम माफी तो मांगनी ही चाहिए थी.