पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटों को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में केंद्र पर सिटिजन बिल पर प्रहार किया तो बगैर नाम लिए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी. कूचबिहार में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने यहां ‘अल्पसंख्यक कट्टरता’ को लेकर चेतावनी दी थी. इसी के साथ उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की है कि उन्हें असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ नेता लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has accused the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) party of dividing communities, and warned minorities against what she describes as extremism. Listen in to her here.