scorecardresearch
 
Advertisement

चोट के बाद Mamata Banerjee का पहला चुनावी शो, कोलकाता में दिखा TMC कार्यकर्ताओं का जोश!

चोट के बाद Mamata Banerjee का पहला चुनावी शो, कोलकाता में दिखा TMC कार्यकर्ताओं का जोश!

जंग-ए-बंगाल में आज फिर से उबाल आ गया. चोट के बाद पहली बार ममता बनर्जी चुनावी युद्ध में फिर उतरीं तो सड़कों पर हुजूम उतरा आया. व्हीलचेयर पर ममता ने दक्षिण कोलकाता में 5 किलोमीटर तक मार्च किया और कहा कि-हम लड़ेंगे, झुकेंगे नहीं. व्हील चेयर से ही ममता बनर्जी चुनावी जंग में फिर से कूद पड़ी . चोट के बाद पहली बार दीदी ने चुनावी हुंकार भरी. ममता ने चोट से वापसी के लिए अपने ही गढ़ को चुना. ममता का रोड शो दक्षिण कोलकाता पार्क स्ट्रीट से शुरू हुआ. महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बने स्पेशल स्टेज पर जैसे ही ममता बनर्जी आई. टीएमसी के कार्यकर्ता पूरे जोश में आ गए. दो दिन पहले ही ममता को अस्पताल से छुट्टी मिली और आज चुनावी कोलकाता की सड़कों पर हुंकार भरने के लिए तैयार थीं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement