चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में 12 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. बंगाल में अम्फान ने कोहराम मचा दिया है. र्बबादी के निशान चारों ओर हैं. कई जिलों में पानी भर गया है और कई घर भी टूट गए हैं. बंगाल में तूफान के टकराने की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा पहुंच गई. कोलकत्ता में 130 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा चलने लगी. अम्फान की वजह से जान-माल का काफी नुकसान हुआ. इस संकट के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा-ऐसी तबाही कभी नहीं देखी. देखें वीडियो.
Kolkata witnessed its worst cyclone in many decades as cyclone Amphan wreaked havoc. In many areas, the wind uprooted trees, damaged houses, and snapped power lines. Slamming doors, shattering window panes, and pouring rain created an eerie atmosphere in the city. CM Mamata Banerjee said cyclone makes all things Sarbanash. Watch the video to know more.